दिल्ली रेलवे प्लेटफार्म(Delhi railway plateform) पर शनिवार की रात लगभग साड़े 9 बजे (9:30) , लोगों के भीड़ के वजह से 9:26भगदड़ मची , जिसमें 18 यात्रियों की मौत हो .जिसमें से 14 महिलाएं और 4 पुरुष और 4 बच्चे भी सामिल थे, यात्रियों का कहना हैं की ,लगभग 8:30 बजे प्रयागराज को जाने वाली 3 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही थी,जब लेट ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आई ,अचानक ट्रेन का प्लेटफार्म नंबर बदल दिया गया जिससें लोगों मे काफी असमंजस की भावना हो गयी और ओ अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेट फॉर्म के तरफ भागे ,उसी अफरा तफरी भगदड़ मच गयी और लोग एक दूसरे के उपर गिरने लगे जिससे 18 लोगों की मौत और 25 लोग घायल हो गए

मृतकों को प्लेट फॉर्म के करीब RML अस्पताल लाया गया था, डॉक्टरों का कहना है की ,यात्रियों के सीने में और पेट में काफी ज्यादा चोट लगी थी .और दम घुटने से मौत हुई थी
कैसे हुई यह त्रासदी और प्रशासन की प्रतिक्रिया?
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के भगदड़ मचने के बाद, फुटओवर ब्रिज तक जाने वाली एक संकरी सीढ़ी पर लोगों का सामान इधर-उधर बिखरा नजर आया। यह त्रासदी शनिवार को घटी , जिसमें 18 यात्रियों की मौत हो गई और बहुत से लोग घायल हो गए। सीढ़ियों, फुटओवर और प्लेटफार्म संख्या 14 और 15 लोगो के बिखरे हुए चप्पल, फटे बैग और लावारिस सामान इस महा त्रासदी को बताते हैं
भयावहता को बयां कर रहे थे। यह हादसा शनिवार रात 9:55 बजे हुआ जब हजारों यात्री, जिनमें से कई महाकुंभ तीर्थयात्री थे, स्टेशन पर उमड़ पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन की घोषणा में गड़बड़ी के कारण भ्रम और घबराहट की स्थिति पैदा हो गई।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि यात्रियों को भ्रम समान्य शुरुआती नाम वाली दो ट्रेन की घोषणा के कारण हुआ हैं क्योंकि समान्य ट्रेन के नाम शुरुआती शब्द ‘प्रयागराज’ शुरू होता हैं एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रयागराज स्पेशल’ और “प्रयागराज एक्सप्रेस ” यह दो ट्रेन जो की लगभग शुरुवाती एक नाम जैसे ही हैं ,प्रयागराज स्पेशल की घोषणा प्लेटफॉर्म 16 पर आने की हुई और‘प्रयागराज एक्सप्रेस’ पहले से ही प्लेटफॉर्म 14 पर खड़ी थी। घोषणा के वजह से यात्रियों को भ्रम हुआ और भगदड़ मच गयी इस घटना की जांच के लिये भारतीय रेलवे ने उच्च स्तरीय दो सदस्यीय कमेटी बनाई है।जिसमे मे उत्तर रेलवे के दो अधिकारियों को शामिल किया गया है जिनके नाम नर सिंह और पंकज गंगवार हैं

दिल्ली सरकार के एलजी ने घायलों से अस्पताल में जाकर मुलाकात की। और देश प्रधान मंत्री मोदी जी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इस घटना पर दुख जताया हैं इस घटना मे मारे गए 18 लोगों के परिवार वालों को Ex-Gratia के रूप में 180 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के कुलियों ने क्या कहा?
रेलवे के कुलियों ने कहा की ‘इतनी भीड़ आज तक कभी नहीं देखी थी यह घटना बहुत ही भयानक थी लोग तड़प रहे है थे चारो तरफ अफरा तरफी मची थी
सरकार के तरफ से यात्रियों को विश्वास दिलाया जा रहा हैं की भविष्य मे ऐसे घटाना ना घटित हों और भारतीय रेलवे के तरफ से इस पर काफी ध्यान दिया जायेगा जिससे आस्था से जुड़े महा पर्व माहा कुंभ अच्छे से संचालित हों
यह सभी जान कारिया online से जुटाई गयी है है इसे रेफरेंस मे कुछ न्यूज़ पेपर लिए गए हैं जिनका लिंक हम दिये हैं
Aaj Tak न्यूज़
One thought on “दिल्ली के रेलवे प्लेटफार्म पर मची भगदड़, महा कुंभ जा रहे 18 यात्रियों की हुई मौत(Delhi railway plateform)”