कुम्भ (Kumbh) के समय अयोध्या में आखिर क्यों उमड़ा आस्था का सैलाब, राम-लला के दर्शन के लिए उमड़ी लाखों की भीड़,
माहा कुम्भ के समय, प्रयागराज के अलावा अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी संख्या मे आगमन हुआ । देश, विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रभु राम के दर्शन करने पहुंचे इतनी बड़ी संख्या में राम भक्तों के आगमन से , प्रभु राम मंदिर के आस-पास की हर गालियाँ, चौराहे ‘ राम भक्तों’ से भर गया हैं
प्रभु राम नगरी अयोध्या में राम भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. हर दिन लाखों की संख्या में राम भक्त राम-लला के दर्शन करने पहुंचे हैं. ऐसे अनुमान लगाया जा रहा हैं,की इतनी भीड़ तो प्रभु राम के प्राण-प्रतिष्ठा में भी नहीं हुई जितनी की इस महाकुंभ मे हुई हैं.
कभी भारी संख्या में लोगो के आगमन से पुलिस-प्रशासन को भी कभी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा हैं
राम मंदीर के पास की हर गलिया चौराहे राम भक्तों से भरा पड़ा हैं
जिधर नजर जाती हैं उधर ही राम भक्त दिख रहे हैं राम लला से लय कर सरयू के तट तक सिर्फ राम भक्त ही दिख रहे हैं
क्यों उमडा जन सैलाब हनुमानगढ़ी मंदिर में
राम लला के दर्शन से पहले, हनुमानगढ़ी मंदिर मै प्रभु हनुमान जी की पूजा की जाती , जिसके वजह से हनुमानगढ़ी मंदिर के पास भी राम भक्तों का ताता लगा हुआ हैं
प्रयागराज मै आस्था की डुबकी लगा कर श्रद्धालुओं की भीड़ काशी और प्रभु राम के तरफ अर्थात अयोध्या की ओर बड़ रही हैं श्रद्धालुओं की भीड़ एक ऐतिहासिक दिन को साबित कर रही हैं
स्नान कर श्रद्धालु सीधे प्रयागराज से अयोध्या और काशी जा रहे हैं. यह जन सैलाब लोकल रास्ते से लय कर नेशनल हाईवे तक लोगों की भरे पड़ी हैं.
आखिर इतनी भीड़ क्यों
आप को तो पता होगा ही की ,राम भक्तों को कई सौ वर्षों तक प्रतिक्षा करना पड़ा था प्रभु राम के मंदीर के लिए
तब जा कर 22 जनवरी 2024 को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई तो जो लोग आस्था के लिए माहा कुंभ प्रयागराज आ रहे उसी अवसर का लाभ उठा कर राम लला की दर्शन कर रहे हैं
प्रमुख सुविधाये श्रद्धालुओं को
अस्पताल में नि:शुल्क इलाज, पिलाया जा रहा पानी. 200 स्वंय सेवक राम भक्तों की सेवा में लगाए गए है मंदीर की टीम 24 घंटे व्यवस्थाओं की देख भाल कर रही हैं । तीर्थ क्षेत्र ‘पुरम’ के दरवाजे भी राम भक्तो के लिए खोल दिए गए हैं। जिन राम भक्तो को रहने व खाने की सुविधा नहीं हो पा रही हैं वह तीर्थ क्षेत्र ‘पुरम’ बाग-बिजेसी विश्राम कर सकते हैं। जहाँ पर बजरंग दल की ओर से टेढ़ी-बाजार पर नि:शुल्क प्रसाद वितरण किया गया।
अयोध्या राम मंदिर के भक्तों के लिए खुलने के बाद श्रद्धा का सैलाब उमड़ रहा है। पहले दिन करीब पांच लाख लोगों ने मंदिर में रामलला के दर्शन किए। वहीं, बुधवार सुबह से भक्तों की भारी भीड़ राम मंदिर में उमड़ रही है। पहले दिन की अफरा- तफरी को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अयोध्या में एक हजार रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों की तैनाती की गई है। रामपथ पर दूसरे दिन भी सुबह से भी भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। हर कोई रामलला के दर्शन को आतुर दिख रहा है।
मंगलवार की अव्यवस्था जैसी स्थिति से बचने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं। अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार का दावा है कि भीड़ लगातार मौजूद है, लेकिन उसके लिए व्यवस्था की जा रही है। आईजी ने बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों से अपील की है कि अयोध्या यात्रा का कार्यक्रम अभी न बनाएं। उन्हें दो सप्ताह बाद यहां आने का अनुरोध किया गया है। वहीं, मंगलवार को भारी भीड़ जैसी स्थिति बनने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ स्वयं अयोध्या पहुंचे। उन्होंने तमाम स्थिति का
रामलला के दर्शन की आस में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। अयोध्या के राम पथ पर सुबह पर तीन बजे से ही भक्तों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई। भगवान राम ने सुबह 6 बजे से भक्तों को दर्शन देना शुरू कर दिया है। भक्तों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। आरएफ के एक हजार जवानों की तैनाती राम जन्मभूमि परिसर के आसपास की गई है
Nice 👍