Headlines

Kumbh viral girl Monalisa :मोनालिसा को बालीवुड मे ला कर डायरेक्टर किससे बदला लेना चाहते हैं यह हैं कारण?

Kumbh viral girl Monalisa,आप सब लोगों ने तो महा कुंभ के शुरुआत से ही मोनालिसा को फेमस होते हुए देखा होगा और वह तबसे अपनी खूबसूरत आंखे और अपनी खूबसूरती के कारण लोगो में चर्चे का विषय बनी रहती है।

Kumbh viral girl Monalisa : मोनालिसा को बालीवुड मे ला कर डायरेक्टर किससे बदला लेना चाहते हैं ?
Kumbh viral girl Monalisa

 

Kumbh viral girl Monalisa एक बार फिर वो चर्चे में आई हैं लेकिन इस बार विषय कुछ अलग है, इस बार मामला फिल्म डायरेक्टर के ऊपर आरोप का मामला है । दरअसल डायरेक्टर सनोज मिश्रा मोनालिसा को एक्ट्रेस बनाना चाहते है इसलिए उन्होंने मोनालिसा के साथ एक फिल्म भी साइन की है।

और इस मामले पर प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह ने सनोज मिश्रा पर आरोप लगाया है कि “मोनालिसा को धोखा मिलेगा फिल्म के नाम पर और उनको कोई हीरोइन नहीं बनाने वाला ये बस महज एक धोखा का एक मात्र जरिया” है क्योंकि  सनोज मिश्रा पहले से ही लड़कियों का फिल्म के नाम गलत फायदा उठाता है और बाद में उनको कोई भी फिल्म नहीं देता और उनको हीरोइन भी नहीं बनाता।

Kumbh viral girl Monalisa-मोनालिसा ने भी अपनी विडियो जारी की इस मामले में ?

डायरेक्टर के ऊपर प्रोड्यूसर का आरोप लगाने के बाद सोशल मीडिया पर बहुत ही चर्चे हो रहे थे तो यह सब देख के मोनालिसा ने भी अपनी तरफ से सच्चाई बताने के लिया विडियो जारी किया  और उस विडियो में मोनालिसा ने कहा कि वो मध्य प्रदेश से कही भी बाहर नहीं गई है और वो बिल्कुल ठीक है उन्होंने अभी तक कोई भी फिल्म नहीं साइन को है और मध्य प्रदेश में ही रह के एक्टिंग सिख रही है और अपनी बहन और बड़े पापा के साथ है और उनको सनोज मिश्रा ही एक्टिंग सीखने में मदद कर रहे है।

मोनालिसा ने विडियो में ये भी कहा है कि सनोज मिश्रा उनको अपनी बेटी की तरह मानते है उनका कोई भी गलत इरादा नहीं है उनको लेके, और प्रोड्यूसर का आरोप बिलकुल ही गलत है।

Kumbh viral girl Monalisa : मोनालिसा को बालीवुड मे ला कर डायरेक्टर किससे बदला लेना चाहते हैं ?
Kumbh viral girl Monalisa

उसी विडियो में सनोज मिश्रा भी थे उन्होंने इस आरोप पर ज्यादा कुछ नहीं बोला और कहा कि उनके ऊपर बार बार प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह ने ये आरोप पहले भी लगाया है और उनको अब उस प्रोड्यूसर के बातों से कोई भी फरक नहीं पड़ता है।

सनोज मिश्रा का क्या इरादा है मोनालिसा को हीरोइन बनाने के पीछे ?

मोनालिसा ने जो विडियो जारी किया है उसमें ये साफ साफ सनोज मिश्रा ने कहा है कि वो मोनालिसा का मदद कर रहे है और ये भी कहा है कि बॉलीवुड में जो नेपोटिज्म चल रहा है वो उसके खिलाफ है।

उन्होंने बोला कि बॉलीवुड से बदला लेना चाहते है और इसलिए ही मोनालिसा को एक्टिंग सिखा रहे है और उनको अपनी मूवी में हीरोइन का रोल देंगे।

सनोज मिश्रा की तरफ से ” द डायरी ऑफ मणिपुर” मूवी उनको मिल गई है।

Kumbh viral girl Monalisa” मोनालिसा” नाम का अर्थ क्या है ?

जबसे महाकुंभ के मेले में मोनालिसा वायरल हुई है तबसे लोग उनके बारे में लोग सब जानना चाहते है इसके लोग ये भी बहुत सर्च कर रहे है कि मोनालिसा नाम का अर्थ क्या है और यही नाम क्यों पड़ा।

मोनालिसा नाम तो वैसे बहुत लड़कियों का सुनने की मिलता है लेकिन इस नाम का कनेक्शन राजस्थान से भी है और मोनालिसा राजस्थान से ही है तो और यह मूल रूप से आयरिश और इटावली शब्द है। यह एक स्त्री शब्द है जिसका अर्थ ” कुलीन” होता है.

अंग्रेजी में इसका मतलब खुश रहने वाला होता है। पहली बार यह नाम  सुर्खियां में एक पेंटर के वजह से आया क्योंकि बहुत ही प्रसिद्ध पेंटर “लियानार्डो द विंची” ने विश्व प्रसिद्ध पेंटिंग  को बनाया। और उस पेंटिंग का नाम मोनालिसा रखा, उसमे एक हस्ती हुई लड़की का चित्र बनाया। आपको जानकर हैरानी होगी कि उस पेंटिंग की होंठ बनाने में लियोनार्डो द विंची को 14 साल लगे थे। और एक रोचक बात और है कि आप उस पेंटिंग को हंसते हुए भावना से देखेंगे तो वो पेटिंग में लड़की आपकी हस्ती हुई दिखेगी और आप दुखी भावना के साथ देखेंगे तो आपको दुखी दिखेगी वो लड़की उस पेंटिंग में।

Kumbh viral girl Monalisa : मोनालिसा को बालीवुड मे ला कर डायरेक्टर किससे बदला लेना चाहते हैं ?
Kumbh viral girl Monalisa

Kumbh viral girl Monalisa कौन से ग्रह के कारण वायरल हुई है

आपको तो पता ही होगा कि लोगों की जिंदगी में ग्रह कितने मायने रखते है, ग्रहों में इतनी ताकत होती है कि लोगों के फर्श की अर्श तक का सफर करवा देते है।

और उसका सबसे बड़ा उदाहरण आप मोनालिसा को ही देख रहे है, वैसे तो महाकुंभ के मेले ने बहुत लोग फेमस हुए है जैसा कि ईट वाले बाबा और काटे वाले बाबा लेकिन उनमें से भी सबसे ज्यादा फेमस मोनालिसा हुई है।

ज्योतिष कृष्ण कांत मिश्रा बताते है कि शनि के स्वामित्व वाली कुंभ राशि जब गुरु वृषपति शुक्र की राशि वृषभ में आता है और सूर्य मकर राशि में होते है तब ऐसा होता है।

10 जनवरी 2025 के बाद सूर्य उत्तरायण हुआ और वैदिक शक्तियां और ऊर्जाएं जागृत हुए और आंखों का कारक सूर्य और शुक्र का कारक बना और सुंदरता के कारण मोनालिसा वायरल हो गई .

यह सभी जानकारी online न्यूज़ के माध्यम से ली गयी है जिनमे से कुछ न्यूज़ पेपर सामिल हैं जैसे .

Aaj Tak

Navbharat times

आस्था के माहा कुंभ पर हमारे द्वारा लिखा हुआ कुछ ब्लॉग
आप क्लिक कर के पढ़ सकते हैं Kumbh

ब्लॉग राइटर -Kanak
Owner-Aarambh Hindi blog

Gmail-aarambhhindi001@gmail.com

One thought on “Kumbh viral girl Monalisa :मोनालिसा को बालीवुड मे ला कर डायरेक्टर किससे बदला लेना चाहते हैं यह हैं कारण?

  1. Pingback: Lathmar Holi 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *